Bihar SSC Mines Inspector Vacancy 2021

Bihar SSC Mines Inspector Vacancy 2021 दोस्तो अगर आप भी Bihar Staff Selection Commission मे काम करने का मन बना रहे है तो यह मौका हाथ से जाने न दे बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आज Notification जारी कर 100 Mines Inspector पदों के लिये आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 20 सितम्बर 2021 से 20 अक्‍टूबर 2021 तक onlineअप्‍लाई कर सकते हैं. bihar ssc mines inspector vacancy 2021 के लिये उम्र सीमा 21 से लेकर 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। हालांकि इसमे राज्‍य सरकार के नियमों के तहत छूट का प्रावधान भी क्या गया है। इसके अलावा इस आर्टिकल मे आपको ये भी बताया जाएगा की इन पदों पर आवेदन करने लिये क्‍या- क्या योग्‍यता चाहिए और चयन की प्रक्रिया किस आधार पर क्या जायेगा तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

इन्हे भी देखे :-Indian Air Force X and Y Result 2021 | Indian Air Force X and Y Result 2021 Kaise Check Kare

bssc mines inspector age limit

  •  Minimum Age :-  21 Years
  • Maximum Age :- 37 Years for Male
  • Maximum Age :- 40 Years for Female

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं, 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए bssc के आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते हैं।

bssc mines inspector eligibility

इस भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा किया हो,भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में डिग्री हो या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइन्‍स और माइन्‍स सर्वे में डिप्लोमा किया हो

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Vacancy Details

Post Name Mines Inspector
EBC 19
BC 11
GENERAL  41
EWS 10
 OBC FEMALE 03
SC  15
ST 01
TOTAL 100

इस भर्ती के तहत mines inspector( खान निरीक्षक ) के कुल 100 खाली पदों को भरा जाना है। जो योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं।वे bssc की official website पर जाकर category के अनुसार, vacancy डिटेल चेक कर सकते हैं। Website पर उपलब्ध notification में पूरी जानकारी दी गई है।जिसे आप पहले पढ़ ले उसके बाद आवेदन करे

bssc mines inspector fee structure

  • General / EWS / OBC :- 750/-
  • SC / ST :- 200/-
  • All Category Domicile Bihar Female :- 200/-
Importants Date
  • Start Date :- 20/09/2021
  • Last Date Apply Online :- 20/10/2021
  • Last date Fee Payments :- 22/10/2021
  • Exam Date :- Available Soon
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 
  • सबसे पहले आपको बिहार कर्मचारी चयन आयोग की official Website जाना होगा
  • उसके बाद बाद आपके सामने Recruiments Tab का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करे
  • अब उस विज्ञापन या Notification click करना होगा जिसके लिए आपको आवेदन करना है
  • इसके बाद बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लिकेशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो तो पहले आईडी पसवोर्ड बनाना होगा
  • अगर आप पुराने यूजर है तो अपनी आईडी पासवर्ड डाल के लॉगिन कर लेना है
  • इस पेज मे आपको फॉर्म भरके जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करना है
  • उसके बाद आपको Payments करके उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है

    Useful Important Links

    Apply Online

    Click Here

    Download Notification

    Click Here

    official Website

    Click Here

    Join Our Telegram Chennel

    Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *