bihar board : बिहार बोर्ड इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी- ऐसे कर सकेंगे डाऊनलोड

bseb 12th compartment exam admit card download 2022 : हेल्लो दोस्तो जो भी छात्र एवं छात्राएं इस बार इंटर फाईनल परीक्षा में पास नहीं कर पाए थे, किसी एक या दो विषय मे क्रॉस लग जाने के वजह से या फिर कम नम्बर आने के कारण पुनः कंपार्टमेंटल परीक्षा ले लिए फॉर्म भरे है, तो उन सभी छात्र एवं छात्राएं का बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल औऱ स्पेशल परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है।

bseb 12th compartment exam admit card download 2022 – Highlights

Board Name BSEB Patna
Post Name compartment Admit Card 2022
Authority Bihar Board
Admit Card Status Available Soon
Exam Date 25 April to 4 May 2022
Official Website biharboardonline.com

आप सभी को बता दें की ये Admit Card केवल प्रायोगिक परीक्षा (Pratical Exam) के लिए ही मान्य होंगे

bseb 12th compartment exam admit card download 2022

वहीं सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु Admit Card अलग से जारी किया जाएगा। सैद्धान्तिक परीक्षा आपका 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित किये जायेंगे, बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा- 2022 के प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपने कॉलेज के प्रधान के माध्यम से Admit Card कार्ड को प्राप्त कर सकेंगे।

Note :- ध्यान रखें कि प्रैक्टिकल परीक्षा यानि प्रायोगिक परीक्षा का यह Admit Card वेबसाइट पर 20 April, 2022 तक ही अपलोड रहेंगे।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से डाऊनलोड करें

bihar board inter compartment exam admit card 2022

प्रायोगिक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगी प्रायोगिक परीक्षा: BSEB की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 April, 2022 से 20 April, 2022 तक आयोजित की जाएगी। जिसमे जितने भी विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा औऱ स्पेशल परीक्षा के लिए फॉर्म भरे है । उन सभी को पैटिक्ल परीक्षा देना अनिवार्य है

एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें –

इस परीक्षा के Admit Card छात्र अपने कॉलेज, स्कूल के प्रधान के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

सिर्फ इन्ही छात्रों के लिए मान्य होगा एडमिट कार्ड
कार्ड: यह Admit Card सेंट-अप/जांच परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए ही मान्य होगा। सेंटअप या जांच परीक्षा 2022 में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं किए जाएंगे। यदि Non- सेंटअप या अनुत्तीर्ण छात्र को Admit Card जारी किया जाता है तो इसे अनियमितता मानते हुए BSEB मामले को गंभीरता से लेगी।
इससे उत्पन्न होने वाली किसी कठिनाई के लिए विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे

12th Scrutiny Result 2022 Link – 1

 Link – 2

10th Scrutiny Result Click Here
Join Telegram Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *