Bihar Board 12th Exam 2022: गणित के पेपर में कैसे लाएं अच्छे मार्क्स, जानें टिप्स

Bihar Board 12th Exam 2022

Bihar Board 12th Exam 2022 : दोस्तो आपको बता दे की,गणित विषय में ग्राफ, रचना और प्रमेय प्रश्नों में चित्र के लिए पेंसिल का ही उपयोग करें। पेंसिल ग्राफ अच्छा बनता है,अगर कोई गलती हो जाती है तो उसमे सुधार क्या जा सकता है, इसलिए गणित की परीक्षा में ज्यामिति Box लेकर आवशय ही जाएं। इससे ग्राफ इत्यादि बनाने में सुविधा होगी। यह सलाह श्रीरघुनाथ प्रसाद गणित विषय के शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने मैट्रिक के परीक्षार्थियो को दिया गया,

BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022

अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्राफ वाले प्रश्नों का उत्तर अवश्य देना चाहिए, क्योंकि इसमें पूरे अंक मिलेंगे आपको, श्री कुमार ने कहा की छात्रों को जवाब में फॉर्मूला अवश्य लिखना चाहिए। गणित के प्रश्न को याद नही कीजिए बल्कि उसे समझकर प्रैक्टिस करें।(Bihar Board 12th Exam 2022) सभी दिन कम से कम दस से 15 या 20 प्रश्न प्रशन को हल करे, आपको बता दे की वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी भाग से आएंगे। 100 प्रश्न बनाने की गलती ना करे, क्योंकि 50 प्रश्न का ही चेक जायेगा। प्रश्नों का उत्तर क्रमसंख्या को दें,जितने चरण में प्रश्न का उत्तर आता है, उसे स्पष्ट रूप मे लिखें, चरण दर चरण में उत्तर लिखने से अंक बेहतर आयेंगे,इससे छात्रों को फायदा होगा।

Kaise kare mathematics ki taiyari

  • आपको हर दिन दो से तीन घंटे की करें पढ़ाई
  • Objective प्रश्नों के लिए अधिक से अधिक फॉर्मूला को याद करें,
  • इसके लिए कॉपी पर फॉर्मूला लिख कर हर दिन उसे एक बार जरूर पढ़े,
  • पिछले 5 साल के बोर्ड परीक्षा मे पूछे गए प्रश्नपत्र का प्रैक्टिस करे
  • डेली का बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल प्रश्नपत्र की एक सेट का अभ्यास करे
  • फॉर्मूला को कॉपी पर लिखकर अभ्यास करे
  • जो चेपटर अभी तक नही पढ़े है, उन्हे अब नही पढे

परीक्षा मे कुल 138 प्रशन होंगी जो की 100 अंक का होगा

  • समय सीमा 3 तीन घंटा 15 मिनट का होगा
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न कुल 100 प्रश्न रहेंगे, इनमें परीक्षार्थी को 50 प्रश्नों के उत्तर देना है, सभी प्रश्न एक अंक का होगा।
  • लघु उत्तरीय प्रश्न कुल : 30 प्रश्न रहेंगे इनमें छात्र 15 प्रश्नों के उत्तर देना है सभी प्रश्न दो-दो अंक के रहेंगे।
  • दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कुल : 8 प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षार्थी 4 प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक है, सभी प्रशन 5-5 अंक के होंगे।
ध्यान देने योग्य बाते जो आपको रखना है
  • परीक्षा देते समय बात चित ना करे
  • अपना सीट पर बैठने से पहले आपस देख ले की कोई चिट पुरजा सब तो नही ना है,
  • परीक्षा हॉल मे परीक्षा देते समय इधर-उधर ना देखें, इससे आप की ध्यान एक जगह नही बन पाएगी।
  • जिस भाग मे रफ किये है, उस रफ कार्य करने के बाद उस भाग को कट कर दें
  • इससे परीक्षक को कोई कंफ्यूजन नही होगा कॉपी चेक करने मे,
  • प्रशन पत्र मिलने के बाद प्रश्नपत्र को 15 मिनट आराम से पढ़कर समझ ले
  • एक बार कॉपी लिख लेने के बाद कॉपी को फिर से जाच ले।
Some Useful Links

 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

physics Download Answer with Question
chemistry Download Answer with Questio
Biology Download Answer with Question
Mathematics Download Answer with Question
Hindi Download Answer with Question
Maithili Download Answer with Question
English Download Answer with Question
My Facebook page Click Here
Join our Telegram Chennal Join Now

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *