
BSEB Bihar board exam 2022:- कोरोना सक्रमन के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर एक फैसला लिया है, परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नई गाइडलेंस जारी कर दिया है, बोर्ड के तरफ से सभी DEO को निर्देश भी दिया गया है की परीक्षा के दौरान covid-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए (BSEB Bihar board exam 2022)और हर बेंच पर सोशल डिटेंस मेंटेंस करते हुए अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठ सकेंगे साथ ही परीक्षा हॉल मे प्रवेश से पहले परीक्षार्थी एवं कर्मियों को मास्क लगाना जरूरी होगा।
वही बिहार बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड के तरफ से एक अजीबो गरीबो आदेश भी जारी क्या गया है, बिहार मे पर रही कराके ठंड के बीच जारी एडमिट कार्ड पर यह प्रयुक्त है, ये निर्देशित क्या गया है की ईन्टर के छात्र जूता मौजा पहन कर आना वर्जित है, जूता पहन कर आने वाले छात्र को परीक्षा हॉल मे प्रवेश नही मिलेगी।
Bihar Board Inter Exam new gaudeline 2022
आपको बता दे की 1 फरवरी 2022 से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, स्कूल और कॉलेज ने एडमिट कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है, एडमिट कार्ड मे जारी आदेश को पढ़ने के बाद विधार्थियो को यह जिन्ता सता रही है।, (BSEB Bihar board exam 2022)आखिर चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने कैसे जाया जाए, वही इसके अलावा परीक्षा के दौरान हर शिफ्ट के बाद परीक्षा हॉल को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा|
जो परीक्षार्थी मास्क लगा के परीक्षा केंद्र पर नही पहुचेंगे, उनके लिए परीक्षार्थीयो के कुल 5% मास्क रखने का भी वयवस्था किये जाएंगे। जिस केंद्र पर परीक्षा हाल मे जगह नही होगा, वहा परीक्षार्थी को बरामदे मे बैठना पड़ेगा। और अगर वहा भी जगह नही होने पर टेंट या पंडाल लगा के परीक्षा लिया जायेगा।
बिहार बोर्ड ने किया बहुत बड़ा बदलाब
बोर्ड ने सभी डीइओ को शख्त निर्देश दिये है की हर हाल मे परीक्षा केंद्र पर शारारिक दूरी एवं मास्क लगाना जरूरी है। आपको ये भी बता दे की साथ ही ये भी कहा गया है की जिस परीक्षार्थी को सर्दी खाँसी की शिकायत हो वह साथ मे रुमाल लेकर जरूर परीक्षा केंद्र पर पहुचेंगे। (BSEB Bihar board exam 2022)और सभी केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्र को हाथ धुलवाया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी का शरीर का तापमान समान्य से अधिक रहने पर उनके बैठने की अलग से व्यवस्था कराई जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का भीड़ नही जुटाने का निर्देश दिया गया है,(Bihar Board Exam News 2022) और परीक्षार्थीयो को पंक्तिबध तरीके से हॉल मे प्रवेश कराया जाएगा। आपको बता दे की बिहार मे कोरोना काल मे ही इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से होने जा रही है। जिसमे लगभग 13 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। 17 फरवरी से ही बिहार मे 10वीं की परीक्षा आयोजित रही है जिसमे लगभग 17 लाख के आस पास परीक्षार्थी भाग लेंगे। दोनो परीक्षा आआयोजित करना बोर्ड के साथ साथ परीक्षको के लिए किसी चुनती से कम नही है |
Some Useful Links
10th 12th Final Admit Card Download 2022 | Download Link |
Inter Final Admit Card Download | Click Here |
Matric Final Admit Card Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Chennel | Click Here |