BSEB Inter Compartmental Exam Datesheet 2022 : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12:45 तक और दूसरी पाली की दोपहर 1.00 से 5.00 बजे तक होगी। इंटर के तीनों संकाय के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी किया है।
फाइनल रिजल्ट की तरह ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी क्या जाएगा
चार मई तक परीक्षा चलेगी। इसमें पिछले दो सत्र के फेल परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है, (BSEB Inter Compartmental Exam Datesheet 2022) विशेष परीक्षा में शमिल वह परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो किया था लेकिन किसी कारण से परीक्षा में नहीं हो पाए थे। ऐसे परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा का रिजल्ट दिया जाएगा
Bihar Board compartmental exam 2022 Shedule
- 25 April को प्रथम पाली में Mathematics और द्वितीय पाली में Biology
- 26 अप्रैल को पहली पाली में Physics, और दूसरी में एग्रीकल्चर व म्यूजिक
- 27 April को प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में तीनों संकाय के लिए अंग्रेजी व द्वितीय में हिंदी
- 28 April को प्रथम पाली में Chemistry Economy व द्वितीय में Foundation
- 29 April को पहली में Sochlogy और प्रथम पाली में Polytecnic
- 4 may को प्रथम पाली में उर्दू यह परीक्षा उन छात्र एवं छात्राएं के लिए होगा, जिनके द्वारा किसी एक भाषा विषय का चयन के लिए क्या गया हो
- 4 May को दो पाली में होगी परीक्षा, दो सत्र के छात्र एवं छात्राएं को मौका तीनों संकाय के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का Schedule
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |