Gold Price Update : सोना खरीदने में देर न करें, अब 10 ग्राम सोना 29758 रुपये में खरीदें

Gold Price Update : साथियों आपको बता दे की करवा चौथे के बाद अब धनतेरस और दिवाली आने वाले ही है ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आप सभी के लिए एक खुश खबरी निकल कर आ रही है। गुरुवार को सोना(Gold) अब तक के उच्चतम स्तर से 5331 रुपये और चांदी (silver) 22894 रुपये सस्ता बिक रहे है

साथियों आपको बता दे की करवा चौथ के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था, दोस्तो अब अब दिवाली और धनतेरस आ रहा है तो करवा चौथ के दिन गुरुवार को सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिला था जबकि चांदी की दामो में गिरावट जारी देखने को मिला। Gold Price Update

दोस्तो इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था तो साथियों आपको बता दे की फिलहाल सोना 5300 रुपये और चांदी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 22800 रुपये सस्ता हो गए है। Gold Price Update

अभी पढ़ो – पेट्रोल-डीजल के दामो भारी गिरावट जल्दी करले टंकी फूल जानिए नए दाम

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

दोस्तो आपको बता दे की गुरुवार को सोना 114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर शुरू हुआ था और 50869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 19 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

वहीं चांदी 18 रुपये सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. जबकि बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 510 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 57104 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. Gold Price Update

14 से 24 कैरेट सोने की नवीनतम कीमत

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट सोना 114 रुपये बढ़कर 50869 रुपये, 23 कैरेट सोना 112 रुपये बढ़कर 50665 रुपये, 22 कैरेट सोना 104 रुपये बढ़कर 46596 रुपये, 18 कैरेट सोना 86 रुपये बढ़कर 38152 रुपये हो जाएगा। वहीं 14 कैरेट सोना 66 रुपये महंगा होकर 29758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोना 5300 और चांदी 22800 अब तक के उच्चतम स्तर से सस्ता हो रहा है

सोना फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 5331 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 228946 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी, चांदी (Silver) का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो बंद हुआ था। Gold Price Update

Miscall Call देकर जानिए Gold की ताजा कीमत

22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की ज्वैलरी का रिटेल रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए कुछ ही देर में रेट मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।

अभी पढ़ो –  घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर गिरे

ऐसे जानिए सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *