Gold Rate Update Today 2022 : सोना की खरीददारी में नहीं होगा धोखा, ये एप बता देगी कितना खरा है सोना, जानिए आपको क्‍या करना होगा

Gold Rate Update Today 2022 : साथियों नमस्कार स्वागत है,फिर से इस नए आर्टिकल मे साथियों दिवाली से पहले ग्राहकों के पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका निकल कर आए है, क्योंकि इस हफ्ते में सोने का भाव लगभग 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गए है, MCX पर सोना (गोल्ड) 50280 रुपये के भाव पर पहुंच गए गए है, चांदी(Silver) की दामो में भी लगभग 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिले है, सोने और चांदी की दामो में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेत है, Dollar Index में तेजी और अमेरिका में Interest Rate में बढ़ोतरी की आशंका से सोने-चांदी की rate मे दबाब देखने को मिले है।

पिछले हफ्ते के मुताबिक सोने की भाव मे गिरावट

MCX पर सोना एक हफ्ते में 3.30 फीसदी सस्ता हो गए है, वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दाम 2.95 फीसदी कमजोर देखने को मिले है, यह सोमवार को 1643 डॉलर प्रति एक पर बंद हुआ है। पूरे हफ्ते सोने ( Gold) में काफी उतार-चढ़ाव रहा। एक तरफ डॉलर इंडेक्स में तेजी से सर्राफा बाजार कमजोर हुआ तो दूसरी ओर अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से सोने की मांग में इजाफा हुआ। लेकिन अंत में MCX पर सोने का भाव 1719 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ।

चांदी पिछ्ले हफ्ते के अनुसार 9 फीसदी सस्ती हुई

वहीं, चांदी की कीमतों में सोने के मुकाबले ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर चांदी एक हफ्ते में 9 फीसदी से ज्यादा टूट गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत बढ़कर 55,200 रुपये प्रति किलो हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमत 9 फीसदी से ज्यादा टूट गई. यह घटकर 18.83 डॉलर प्रति एक पर आ गया।

सोने-चांदी में जारी रहेगी बिकवाली

IIFL Securities के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि यूएस सेंट्रल बैंक की तीखी टिप्पणी के बाद सोने-चांदी में बिकवाली हुई. क्योंकि अमेरिका में खुदरा महंगाई के आंकड़ों के बाद ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि सोने-चांदी में बिकवाली का रुझान अगले हफ्ते भी जारी रह सकता है. कारोबारियों के लिए सोने पर 49700 से 49500 रुपये का लक्ष्य रहेगा. Gold Rate Update Today 2022

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

चांदी की कीमत 53000 रुपये तक जाएगी

उन्होंने कहा कि चांदी के लिए पहला समर्थन 54000 रुपये और दूसरा 52000 रुपये पर होगा. वहीं पंजीकरण की बात करें तो यह 56500 रुपये और 58500 रुपये होगा. 56500 रुपये के स्तर पर निवेशकों की बिकवाली की राय है. पहला लक्ष्य 54000 रुपये और दूसरा 53000 रुपये का होगा। इसके लिए स्टॉप लॉस 58500 रुपये का स्तर होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *