India Post Gramin Dak Sevak Uttar Pradesh Online Form 2021 भारतीय डाक विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश में 10वीं पास उम्मीदवारों लिए सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल के अंतर्गत Gramin Dak sevak के लिए 4262 पदों पर भर्ती के लिए UP Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में UP Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट दिया गया है। अगर आप 10वीं पास है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़े :– OFSS Inter Admission 2021 Merit List | Bihar Board 11th Admission Second Merit List 2021
Up Gramin Dak Sevak Recruiment 2021
Important Dates | Application Fee |
Start Date :- 23/08/2021 | UR/OBC/EBC MALE:- 100/– |
Last Date :-22/09/2021 | FEMALE/SC/ST:- NILL |
नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए India Post में सरकारी नौकरी करने का बढ़िया अवसर है। भारतीय डाक विभाग Up में बंपर भर्ती होने वाले है। Gramin Dak Sevak के 4000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी जारी क्या है । इन भर्तियों के लिए कोई परीक्षा होगी, न ही इंटरव्यू। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन Mode ही करना होगा। 10वीं पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।
India Post Gramin Dak Sevak Uttar Pradesh Online Form 2021
18-40 वर्ष तक के उम्मीदवर आवेदन कर सकते है
आधिकारिक अधिसूचना केअनुसार इस भर्ती में 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 23 अगस्त 2021 से की जाएगी और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 22 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग के ओफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अक्सर यह समस्या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को आती है। की किसी भी भर्ती के लिए उम्र सीमा के कारण से आवेदन नहीं कर पाते हैं। दरअसल हर भर्ती के लिए उम्र सीमा अलग-अलग होती है। और ज्यादा Age हो जाने के कारण अभ्यर्थी को कई भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। हालांकि Indian Postal Department ने up पोस्टल सर्किल के अंतर्गत Gramin Dak Sevak के 4264 पदों की भर्ती मे ज्यादा Age को घ्यान मे रखते हुए Notificatin जारी क्या है।
Category Wise Vacancy Details
UR | 8198 |
OBC | 1093 |
EWC | 299 |
SC | 797 |
ST | 34 |
PH | 53 |
Total | 4264 |
-
Online आवेदन करने के लिए आवश्यक Docements इस प्रकार है –
- 10th Marksheet
- Adhar card
- Passport Size Foto
- Singnature
- Mobile Number
- Email Id
GDS मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Steps-1. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र मे सर्च करे appost.in
Steps-2. इसके बाद आपके सामने अगला इंटरफ़ेस आएगा जिसमे आपको Stage 1.Registration पर क्लिक करे ।
Steps-3. जिसमे आपको पर्सनल डिटेल्स फ़िल कर लेने के बाद कैप्चा भर के sumbit करना है ।
Steps-4. Registration करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा उसे प्रिंट कर लेना है ।
Steps-5. उसके बाद आप अगर BC|EBC से आते है तो Fee Payment या SC, ST से आते है तो अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेें
Steps-6. Registration Number डाल पर आपके मोबाइल पर otp भेजेगा वो otp डाल के next पर क्लिक करे ।
Steps-7. इसमे आपको address और Education details फ़िल करके save and continue करना है ।
Steps-8. इसके बाद Docements अपलोड कर लेने के बाद Continue पर क्लिक करे ।
Step-9. फ़ाइनल Sumbit करके print out अपने पास रख लेना है ।
Useful Important Links
For Online Apply | Click Here |
Pay Exam Fee | Click Here |
Ragistration Status | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |