Inter admission 2022 date Bihar board : नमस्कार दोस्तो एक बार फिर इस नए आर्टिकल मे आप सभी छात्र एवं छात्राएं का बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तो क्या आप भी बिहार बोर्ड परीक्षा मैट्रिक साल 2022 मे पास किए है, इंटर मे नामांकन लेने को बेताब हो रहे है, तो यह बेताबी आपका अब ख़तम हो चुका है, क्योंकि बिहार बोर्ड के तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने का डेट घोषित कर दिया है, आप सभी छात्र एवं छात्राएं को ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, क्या क्या डोकीमेंट्स लगेगा, किस वेबसाइट से करेंगे, इन सभी सवालो का जबाब आपको इस आर्टिकल के अंत तक मिलने वाला है, इस लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
Some Useful Important Link | |
Online Admission |
Server 1![]() Server 2 |
Download Prospectus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Join Now |
करीब आठ लाख सीटे है कला संकाय में
आपको बता दे की, इंटर में कुल सीट में कला संकाय में लगभग आठ लाख सीट है, वहीं, विज्ञान संकाय में 7.5 लाख और वाणिज्य संकाय में 2.5 लाख सीट है, और कृषि की 1520 सीट पर नामांकन होना है, बोर्ड ने नामांकन संबंधित प्रोस्पेक्टस ओएसएसएस वेबसाइट पर जारी करेगा, बोर्ड ने आवेदन करने से पहले प्रोस्पेक्टस को बेहतर तरीके से पढ़ने को कहा है, सामान्य आवेदन प्रपत्र व सामान्य सूची पत्र समिति की वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 21 जून को दो बजे के बाद जारी कर दिया गया था फॉर्म भरने में परेशानी पर बोर्ड द्वारा बनाये गये हेल्प डेस्क के नंबर 0612-2230009 से संपर्क कर सकेंगे, Inter admission 2022 date Bihar board
फर्स्ट मेरिट लिस्ट फॉर्म भरने के बाद ही जारी होगा
आपको बता दे की, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं का का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ, अत: जब भी सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के छात्र एवं छात्राएं का रिजल्ट जारी होता है, तब सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के छात्र एवं छात्राएं को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा, इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची जारी क्या जाएगा
कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी क्या जाएगा
आपको बता दे की, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्र एवं छात्राएं द्वारा दिये गये विकल्प व उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थानवार व कोटिवार प्रथम कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी क्या जाएगा, जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा, संस्थानों में सीट खाली रहने पर समिति द्वारा सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी क्या जाएगा, इसके बाद भी सीट खाली रहती है, तो थर्ड मेरिट लिस्ट भी जारी जारी क्या जाएगा, बोर्ड ने कहा है कि छात्र एवं छात्राएं विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें, क्योंकि ओएफएसस के जरिए फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के बाद वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा, तथा नामांकन की प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकता है, Inter admission 2022 date Bihar board
ऑनलाइन भुगतान 350 रुपया का करना होगा
आपको बता दे की, आवेदन करने के लिए छात्र एवं छात्राएं को कुल 350 रुपया देना होगा, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान के जरिए किया जा सकता है, छात्र एवं छात्राएं को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना फोन नंबर तथा इ-मेल आइडी आवश्यक रूप से देना होगा, एक फोन नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही आवेदन कर पाएंगे, Inter admission 2022 date Bihar board
Bihar Board Inter Admission 2022 – Highlights
Board Name | Bihar Board |
Authority | OFSS |
Post Name | Inter Admission 2022 |
Article Type | Admission |
Admission Date | 22.06.2022 |
Last Date | 30.06.2022 |
Mode | Online |
Officil Website | ofssbihar.in |