RRC Railway Apprentice Recruitment 2021

RRC Railway Apprentice Recruitment 2021

RRC Railway Apprentice Recruitment 2021:दोस्तो अगर आप भी 10वी या 12वी पास है। और रेलवे मे जॉब करने का मन बना रहे है। तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है जारी हुई वैकेंसी केे अनुसार 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है।

तो आज कि इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है। अप्रेंटिस होता क्या है ? फीस कितना लगेगा। आयु सीमा कितनी होनी चाहिए। चयन की प्रक्रिया क्या होगी।और कौन कौन आवेदन कर सकता है। योग्यता क्या होना चाहिए फीस ऑनलाइन पैमेंट होगा या ऑफलाईन यानी की Railway Apprentice Recruitment 2021से जुड़ी सब कुछ बताने वाले है। हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे।

इन्हे भी देखे:- Ctet Online Form December 2021 | Ctet Online Form 2021

Apprentice Vacancy 2021 Details

Post Destination No. of Seat
Sealdah 1123
Asansol 412
Malda division 100
Kanchrapara workshop 190
Lilauh Workshop 204
Jamalpur Workshop 678
Total Post 3316

अप्रेंटिस होता क्या है

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

अप्रेंटिस एक प्रकार की दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली यानी है जिसमे Apprentice Industrial में रहकर On-Job-Training और इससे सम्बंधित दिशा-निर्देश दोनों का ज्ञान प्राप्त करता है। अप्रैंटिस जो अभ्यर्थी नई चीजों को सीखते है। Apprentice Training 1 से 2 साल का होता है। इस दौरान अप्रेंटिस करने वालो को ट्रेनिंग के साथ ही साथ जेब खर्चा के लिए कुछ रूपया दिया जाता हैं। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि Apprentice करने वालो को उसी कंपनी या संस्थान में जॉब भी मिल जाती है

Importants Dates

Online Start Date 04/10/2021
Last Date 03/11/2021

ये भी पढ़े :-Bihar Board Dummy Admit Card 2022 | BSEB Matric Inter Dummy Admit Card 2022

 

Eligibillity

अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वी या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा NCVT या SCTV द्वारा जारी संबंधित Trade में National Trade Certificate भी होना चाहिए।

Age Limit

योग्य अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 15 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Application Fee
OBC/UR 100/-
SC/ST/WOMEN NILL
PAYMENT MODE ONLINE

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार Debit Card/Credit Card/Netbanking आदि के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है।

Selection Process

पश्चिम मध्य रेलवे Apprentice Recruitment 2021 के लिए अभ्यर्थी का चयन 10वी एवं ITI का दोनो परीक्षा के प्राप्तांक अंको के आधार पर क्या जायेगा।

Useful Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
official Website Click Here
Join Our Telegram Chennel Click Here
  • सबसे पहले सर्च बार मे सर्च करना है rrcer.com 
  • उसके आपके सामने official Website के होम पेज पर दिए Recruitment लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब यहा आपको Online Application के लिंक पर क्लिक करे
  • उसके बाद Notification Act Apprentice 2020-21 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेना है
  • अंत में Ragistration के बाद Application Form भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर करना होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *