T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने खेला बड़ा दांव? टीमें दंग रह जाएंगी

T20 World Cup 2022 को शुरू होने में सिर्फ 1 हफ्ता बचा है भारतीय टीम पर्थ में तैयारियों में जुटी है और इसी कड़ी में सोमवार को टीम इंडिया ने अपना पहला अनाधिकारिक अभ्यास मैच पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला टीम इंडिया ने यहां 13 रन से जीत दर्ज की लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बड़ा दांव खेला है जिसकी एक झलक इस मैच में देखने को मिली है।

T20 World Cup 2022

नई ओपनिंग जोड़ी के साथ जाएगी टीम इंडिया?

टी20 वर्ल्ड कप के पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में कदम रखा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए हालांकि दोनों ही इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके रोहित 3 और पंत 9 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन विरोधियों को हैरान करना टीम इंडिया की नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

दिनेश कार्तिक की टीम में एंट्री के बाद से ही ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल में है ऐसे में कई विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करनी चाहिए वहीं पर वो सफल हो सकते हैं और विरोधियों को चौंका सकते है।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

ऋषभ नहीं तो कौन खोलेगा?

आपको बता दें कि पहले अभ्यास मैच में केएल राहुल और विराट कोहली प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया था इसलिए यह भी एक कारण था कि टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने ओपनिंग की केएल राहुल अगर दूसरे वॉर्मअप मैच में वापसी करते हैं तो टीम इंडिया की रणनीति साफ हो जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप में आने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि केएल राहुल ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो विराट कोहली ओपनिंग करवा सकते है पिछले कुछ समय से टी20 में भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल और रोहित शर्मा ही ओपनिंग कर रहे है हालांकि हाल के दिनों में केएल राहुल के धीमे स्ट्राइक को लेकर उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

T20 World Cup 2022 : जब धोनी ने खेला दांव

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी एक दांव लगाया था फिर उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बनाई जो सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में बनी थी अपने आप इस दांव से हर कोई हैरान था दोनों ने पूरे टूर्नामेंट में खूब रन बनाए और अंत में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती साथ ही यहां रोहित शर्मा का करियर पूरी तरह से बदल गया।

T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर.के. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,
standby player : रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *